सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग जोर पकड़ा
देहरादून । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक लेखाकार पदों पर भर्ती के लिए 12 से 14 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें नौ हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राजकीय महाविद्यलय उत्तरकाशी के पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पृथ्वी राज ने बताया कि अभ्यर्थियों के काफी विरोध के बाद भी परीक्षा ऑफलाइन नहीं कराई गई। आयोग द्वारा आश्वासन दिया गया कि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी के प्रश्नों का सही अनुवाद दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हिंदी अनुवाद गूगल ट्रांसलेट से किया गया था, जिसमें काफी अशुद्घियां थी। पृथ्वी राज ने कहा कि परीक्षा का पैर्टन भी पूर्व में हुई परीक्षाओं से बिल्कुल अलग था, जिससे अभ्यर्थी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों में आशीष रावत, धीरज परिहार, पूजा थपलियाल, लव शर्मा, रेखा मोहनी तोमर, राहुल शर्मा, विक्रांत मनवाल आदि शामिल थे।