पौड़ी में एम्स खोलने की मांग फिर उठी

ख़बर शेयर करें

पौड़ी ।सामाजिक एवं आईटीआई कार्यकर्ता मातंग मलासी ने पौड़ी में एम्स खोलने की मांग की है। कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र पूरे देश में दूसरी सबसे बड़ी शीट है। इसका भौगोलिक क्षेत्र बड़ा विषम है। बदरीनाथ केदारनाथ सहित एक बड़े भाग का यह केंद्र बिंदु भी है। गढ़वाल में पलायन का एक मात्र कारण अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं न होना भी है। लिहाजा पौड़ी में एम्स खुलने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि इस मामले में जल्द ही आगे रणनीति बनाई जाएगी और तमाम संगठनो को साथ ले कर इसके लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।
शहर के सामाजिक एवं आईटीआई कार्यकर्ता मातंग मलासी ने पौड़ी में एम्स अस्पताल खोलने की मांग केंद्र सरकार से की है। कहा कि बेस चिकित्सालय श्रीनगर की जो अवधारणा थी वर्तमान समय मे मेडिकल कालेज बनने के कारण वो भी क्षेत्र के लिए पर्याप्त नही है। ऋषिकेश एम्स की दूरी और वहां उत्तर प्रदेश के नगरों से लोग ज्यादा आते हैं जिस कारण वहां गढ़वाल को उसका उतना लाभ नही मिल पा रहा है। कहा कि पौड़ी संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बड़ी लाचार हैं। यहां एम्स जैसे संस्थान ही राहत दे सकते हैं। राज्य के अधिकांश जिला या अन्य अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गए है। जिससे पलायन करना भी मजबूरी बनता जा रहा है।

You cannot copy content of this page