संयुक्त राज्य आन्दोलनकारी शांति साह का निधन

ख़बर शेयर करें

शांति शाह गंगोलीहाट के विकास कार्याे व सामाजिक कार्याे में बढ़ चढ़कर भाग लेती थी। उनके निधन से गंगोलीहाट वासियो ने एक क्रांतिकारी व समाजसेवी को खो दिया है – विनोछ घड़ियाल – प्रदेश अध्यक्ष ,संयुक्त राज्य आन्दोलनकारी संगठन – कागगोदाम हल्द्वानी

बेरीनाग । ग्राम हाट निवासी प्रमुख राज्य आंदोलनकारी शांति शाह उम्र 75 वर्ष पत्नी स्वर्गीय शिव लाल शाह का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को अपने निवास गंगोलीहाट में ें अंतिम सांस ली। पूरा भरा परिवार को छोड़कर अलविदा कहकर चली गई ।
आपको बता दें कि शांति शाह ने उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मातृशक्ति का राज्य प्राप्ति के लिए तब तक संर्घष किया जब तक राज्य की प्राप्ति नहीं हुई । 1996 में हाट गांव की ग्राम प्रधान रहते हुए गांव के विकास में उनका काफि योगदान रहा।शंति साह के निधन से गंगोलीहाट वासियो ने एक क्रांतिकारी व समाजसेवी को खो दिया। शांति शाह के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां है,चारो का विवाह हो चुका हैं। बड़े पुत्र भगवत लाल शाह उर्फ टिंकू व छोटे पुत्र पी एल शाह गंगोलीहाट के प्रमुख व्यापारी व समाजसेवी है।
आज की सुबह रामेश्वर के पवित्र घाट पर शांति शाह का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें पूरे क्षेत्र के लोग व गणमान्य लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।

You cannot copy content of this page