धनतेरस पर जमकर बरसा धन, 252 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान, सबसे ज्यादा सोना ,चांदी का करोबार रहा
हल्द्वानी। हर कोई कहते थे कि कोराना काल है ेकमाई -धमाई कुछ नहीं है पैसा नहीं है लेकिन धनतेरस पर बाजारों पर जमकर धन बरसा। धनतेरस की वजह से मंगलवार को बाजार सुबह सात बजे ही खुल गया था जो कि देर रात तक बाजार में प्रतिष्ठान खुले रहे। जिले में 252 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सबसे ज्यादा कारोबार रहा जमकर खरीदारी होने से व्यवपारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए ,व्यापारियों का कहना था जितनी उम्मीद नहीं थी उससे पांच गुने से ज्यादा करोबार रहा ।इस बार लोगों में खरीदारी करने को लेकर अधिक रुचि दिखाई दी।
धनतेरस पर मान्यता है कि इस दिन सोना चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है। मां लक्ष्मी की कृपा होती है और पूरे साल समृद्धि बनी रहती है। सराफा बाजार में हर दुकान पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। सराफा बाजार में 86 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। चांदी के सिक्के, सोने के सिक्कों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने आभूषणों की खरीदारी की। पीसी ज्वैलर्स के रोहित भाकुनी बताते हैं कि उम्मीद से ज्यादा कारोबार होने से बेहद खुशी है।
वाहन बाजार
धनतेरस पर ऑटो मोबाइल सेक्टर में जमकर धन बरसा। मंगलवार को साढ़े 4 हजार से ज्यादा दोपहिया और चौपहिया वाहन बिके। आंकड़ों पर गौर करें तो 1500 से अधिक चौपहिया वाहन और 3000 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। इस तरह करीब 140 करोड़ का कारोबार हुआ। नैनीताल मोटर्स के चेयरमैन भूपेश अग्रवाल बताते हैं कि गाड़ियों की बिक्री खूब होने से इस बार कारोबार अच्छा हुआ।
टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव अवन, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, ट्रिमर, वाटर गीजर की भी जबरदस्त खरीदारी हुई। मोबाइल की दुकानों में भी ब्रांडेड फोनों की खूब बिक्री हुई। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड स्थित इलेक्ट्रानिक उपकरणों के शोरूम से लेकर जिलेभर में करीब आठ करोड़ से अधिक के उपकरण बिकने का अनुमान है। कुमाऊं रेडियो के रोहित गुप्ता कहते हैं कि इस बार अच्छी बिक्री होने से बेहद खुशी है।
धनतेरस पर बर्तन नहीं खरीदा तो त्योहार पूरा नहीं माना जाता है। बर्तन खरीदना शुभकारी माना जाता है। मंगलवार को हल्द्वानी के बर्तन बाजार में सुबह छह बजे ही दुकानें सज गईं थी। सुबह आठ बजे से लेकर देर रात तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों को सांस लेने की फुर्सत भी नहीं मिली। अमर बर्तन भंडार के संचालक राजीव अग्रवाल बताते हैं कि जिले भर में बर्तन का कारोबार करीब 6 करोड़ का होने की उम्मीद है।
मिठाई और ड्राई फ्रूट
दीपावली पर ऑटोमोबाइल, सोना चांदी, बर्तन के बाद सबसे ज्यादा बिक्री मिलाइयों की हुई। मिठाइयों की दुकानों पर खूब भीड़ देखी गई। मिष्ठान भंडारों पर मिठाई बांटने के लिए खरीदने वालों की खासी भीड़ थी। करीब तीन करोड़ की मिठाई और ड्राई फूट एवं गिफ्ट बिकने का अनुमान है।