पूरे जिलेभर में दीपावली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दीपावली त्योहार को देखते हुए चार और पांच नवंबर को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल में एसडीएम नैनीताल, भवाली और भीमताल में एसडीएम धारी, हल्द्वानी (नगर क्षेत्र) में नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी (ग्रामीण क्षेत्र) में एसडीएम हल्द्वानी, लालकुआं में तहसीलदार हल्द्वानी, कालाढूंगी में एसडीएम कालाढूंगी, रामनगर में एसडीएम रामनगर, कोश्यांकुटोली में एसडीएम कोश्यांकुटोली, धारी/खनस्यूं में तहसीलदार धारी और बेतालघाट में तहसीलदार बेतालघाट को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह त्योहार वाले दिनों में अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करेंगे और पुलिस से भी सामंजस्य बनाए रखेंगे। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि त्योहार मनाते समय विवाद की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने प्रत्येक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वह दीपावली पर आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थों को लाने ले जाने और बिक्री के संबंध में प्रभावी प्रतिबंधों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।