बागेश्वर के सीमांत तहसील कपकोट में वारिश से तबाही का मंजर
कपकोट (बागेश्वर )। जिले में बारिश का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार रात हुई बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा तीन मेवशी जिंदा दफन हो गए। जबकि आठ सड़कों पर भारी मलवा आने से बंद हो गई है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात हुई बारिश से कपकोट तहसील के कर्मी गांव निवासी लाल सिंह पुत्र बचे सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन जानवर जिंदा दफन हो गए। इसके अलावा बागेश्वर तहसील के खूना गांव में राजेंद्र राम पुत्र रणजीत राम का मकान तीक्ष्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा कपकोट- सूपी, कपकोट-गोगिना, रिखाड़ी-बाछम, कपकोट-तोली, धरमघर-माजखेत, कपकोट-कर्मी, कपकोट-बघर, तथा भनार-खड़लेख मोटर मार्ग मलबा से बद रहे। इसके अलावा कपकोट तहसील के सरन गांव में कई घरों में मलबा घुस गया। घर के अंदर रखा सामान पानी से खराब हो गया। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।