डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रूपयों की डिमांड की ,जांच के लिए छह टीमें गठित

ख़बर शेयर करें

देहरादून । साइबर क्राइम ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है । अब साइबर ठगों ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अवैध वसूली की कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें छः टीमें गठित की गई वे अलग-अगल तरह से जांच करेगी ।
पुलिस के अनुसार, तनुज ओबरॉय पुत्र सुभाष ओबरॉय निवासी मोती बाजार ने साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस तहरीर में कहा गया है कि सोमवार रात एक फेसबुक आईडी से मैसेज आया और दस हजार रुपये की मांग की गई। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर डीजीपी की फोटो लगी थी। ओबरॉय ने जब परिजनों को यह बात बताई तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस को पीड़ित ने एक नंबर भी उपलब्ध कराया। पुलिस के अनुसार, किसी साइबर ठग ने डीजीपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर इस तरह के मनसूबे थे । इसकी जांच साइबर थाने की पुलिस भी कर रही है।

, पुलिस मुख्यालय की मीडिया सेल ने कहा है कि 14 जून को डीजीपी की फेक आईडी बनी थी। शुरुआती जांच में यह काम किसी प्रोफेशनल साइबर अपराधी का लग रहा है, जिसका कनेक्शन बिहार, झारखंड और राजस्थान से हो सकता है। वी. मुरुगेशन-आईजी-अपराध एवं कानून व्यवस्था के नेतृत्व में छह टीमें बनाई गई हैं, जो इसकी जांच करेंगी। इन राज्यों के वरिष्ठ अफसरों से भी वार्ता की गई है और जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page