धनगढ़ी हादसा : आरोपी बस मालिक अतीकुर्रहमान को भेजा जेल

रामनगर। धनगढ़ी नाले के पास हुई बस दुर्घटना में लापरवाही के आरोपी बस मालिक को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि सोमवार को धनगढ़ी नाले में पानी का स्तर बढ़ने पर लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रामनगर से चौखुटिया जाने वाली बस संख्या यूके-04पीए-0422 यहां पहुंची और चालक भी जल स्तर देखने गया। आरोप है कि इसी बीच बस मालिक ने गाड़ी चला दी जो पांच बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। मंगलवार को घायल दुर्गापुरी निवासी ललित मोहन पांडे की माता कमला देवी पत्नी स्व. बालादत्त पांडे ने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बस मालिक रामनगर निवासी अतीकुर्रहमान के खिलाफ धारा 105/110 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी बस मालिक को पकड़ते हुए कोर्ट में पेश किया।कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।