बागेश्वर जिला पंचायत सदस्यों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा
9 जिला पंचायत सदस्य धरने पर है यानि कि बागेश्वर जनपद की आधी जनता जिला पंचायत के कार्यो के खिलाफ आवाज उठा रही है
बागेश्वर । बागेश्वर के जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे सदस्यों का चौथ दिन है। जिला पंचायत कार्यालय में तालांबदी करने पर भी जिला पंचायत अध्यक्ष वार्ता के लिए तैयार नहीं हुई ऐसे में धरने पर बैठे सदस्यों का आक्रोश और बढ़ गया
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि हम आन्दोलरत सदस्य संवैधानिक तौर धरना पर बैठे है। हम वही पर बैठे है जहां महात्मा गांधी जी ने एक रात गुजारी थी । केवल मीडिया के माध्यम से आन्दोलनरत सदस्यों से बयानबाजी कर रही है कि मै (अध्यक्षा) बात करने को तैयार हूॅं लेकिन वे कभी सामने नहीं आ रही है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी ने कहा कि धरनें का चौथ दिन है 9 सदस्य धरने पर बैठे हुए है यानि कि बागेश्वर जनपद की आधी जनता जिला पंचायत के कार्यो के खिलाफ आवाज उठाकर धरने पर बैठी है । उन्हानें कहा कि हम किसी बदले की भावना से राजनीति नहीं कर रहे है हम सभी सदस्य संवैधानिक तरीके से आन्दोलन कर रहे है । जनता के हक में लड़ाई लड़ रहे है।
उन्होने कहा कि सदन में सभी सदस्यों के सामने योजनाओं पर चर्चा हो और सभी सदस्य अपनी समस्याओं को सदन में रखें ताकि उनका समाधान हों ,आजतक कोई भी बैठक नहीं हुई जो भी कार्य हुए है उनकी गुणवता की जांच हो ,कही पर तो बिना कार्य के ही भुगतान किया है। साथ ही यह भी उजागर किया है कि जिलापंचायत में जो भी कार्य स्वीकृत होते है 50 प्रतिशत ही ठेकेदार को भुगतान हो रहा है । इस 50 प्रतिशत धनराशि से किस तरह का विकास कार्य होगा । वह आधी रकम कहां और किसको बंटता है।
इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य सुरेंद्र सिंह खेतवाल, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, रेखा आर्य, वंदना ऐठानी, पूजा आर्य आदि मौजूद रहे।