ई-रिक्शा और अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, आठ घायल
काशीपुर । जसपुर में ई-रिक्शा और अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो घायलों ने दम तोड़ दिया। शेष का इलाज किया जा रहा है। दो और घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
आपको बता दें कि क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी नौ लोग गांव हमीरावाला में लग रहे मेले में शुक्रवार दोपहर को दंगल देखने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने पास के ही गांव बहेड़ी निवासी लेखराज सिंह पुत्र नरपत सिंह के ई-रिक्शा को बुक किया था। ई-रिक्शा में चालक सहित 10 लोग सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर रायपुरी बॉर्डर के पास पहुंचा तो अफजलगढ़ की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा हवा में उछलकर सड़क के एक किनारे जा गिरा। हादसे में चालक सहित सभी 10 लोग झटके के साथ इधर-उधर गिर पड़े।
घटनास्थल पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर जसपुर व थाना रेहड़ यूपी पुलिस के साथ ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आननफानन कुछ घायलों को निजी अस्पताल और कुछ को पीएचसी कासमपुर गढ़ी (यूपी) ले जाया गया।
डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक लेखराज सिंह (40) निवासी बहेड़ी, आलोक (40), सुरजन सिंह (45), सुरेंद्र सिंह (35), राजेंद्र (40) निवासीगण गांव अंगदपुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं रूप किशोर (50) दीपक (50), पाकेश (30), बंटी (35) एवं पीतांबर (25) निवासीगण गांव अंगदपुर को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। देर रात आलोक और रूप किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।