उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश में अब हर एक व्यक्ति के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की योजना शुरू होने वाली है. इस कार्ड में हर व्यक्ति की हेल्थ संबंधित जानकारियां रहेंगी, जिससे किसी भी जिले के डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने में आसानी रहेगी. इस बात की जानकारी उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दी. सरकार की तरफ से हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाएं और बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है.

डॉक्टर धन सिंह रावत ने आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उन सभी का कार्ड मुफ्त में बनाया जाएगा. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए और साथ ही आपातकालीन स्थिति में हायर सेंटर तक लाने के लिए एयरलिफ्ट की व्यवस्था की गई है. इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

You cannot copy content of this page