सड़क में 11 साल बाद भी नहीं हुआ डामरीकरण ,डकार गए लाखों

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। पयांडाली से जौरासी तक 2011 में बनी सड़क के आठ किमी हिस्से में 11 साल बाद भी डामर नहीं लग पाया है। डामरीकरण मंजूरी मिली बजट आवंटित हुआ कार्य केवल कागजों में चला लेकिन रोड में सोलिंग तक नहीं हो पाई है। खस्ताहाल सड़क में अन्य मौसम में तो वाहनों का संचालन किसी तरह हो जाता है लेकिन बरसात में वाहन नही चल पाते। सड़क से जुड़े मलसाखेत और क्वैराली के ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर सड़क में डामरीकरण कराने की मांग की है ,वह पूर्व में आए बजट कहां खपाया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्वैराली, मलसाखेत, जौरासी, नागाड़ व बाईसओखला आदि गांव सब्जी और फल उत्पादन के प्रमुख केंद्र हैं लेकिन सड़क की सुविधा न होने से काश्तकार अपने उत्पादों को नही बेच पाते हैं।