महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को पत्रकार यूनियन ने सौपा मांग पत्र
समस्त पत्रकारो की न्यूनतम पेंशन बीस हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने तथा इसकी बैठक अबिलम्ब बुलाकर लम्बित आवेदनो का निराकरण किये जाने की मांग पर जोर दिया गया
हल्द्वानी। पत्रकारो के शिष्टमण्डल के द्वारा आज हल्द्वानी पहुॅचे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का स्वागत किया व उन्हे पत्रकारो की समस्याओ के मामलों मे सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया। महानिदेशक सूचना श्री तिवारी के द्वारा सीध्र मांगो के निस्तारण करने का आश्वासन पत्रकार संगठन को दिया गया।
ज्ञापन मे समस्त पत्रकारो की न्यूनतम पेंशन बीस हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने तथा इसकी बैठक अबिलम्ब ब बुलाकर लम्बित आवेदनो का निराकरण किये जाने, पत्रकारो की मान्यता मे सरलीकरण करने की मांग की गई , सम्पादक की सहमति के आधार पर मान्यता दिये जाने की की मांग की गई । पत्रकारो का राज्य स्तर पर दस लाख रूपये तक का बीमा व स्वास्थ बीमा सुनिश्चित किया जाये, उत्तराखण्ड से प्रकाशित छोटे व मझोले समाचार पत्रो को प्रत्येक माह दो पृष्ठ का विज्ञापन दिया जाये, पूर्व की भॉति पत्रकारो को राज्य एवं राज्य से बाहर बने सरकारी गेस्ट हाउसो मे निःशुल्क रहने की व्यवस्था की जाये तथा इसका भुगतान सूचना विभाग से किया जाये। कृष्ण कुमार गुप्ता, कैलाश जोशी, दिनेश जोशी, एम हसनैन, प्रेस क्लब हल्द्वानी के महामंत्री रवि दुर्गापाल, अजय चौहान, नीरू भल्ला, अनुराग वर्मा, गोपाल जोशी, अनुपम गुप्ता, प्रमोद बमेटा आदि पत्रकार मौजूद रहे।