संचार कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन,आपदा के वक्त भरोसा टूटा
गंगोलीहाट। गणाई गंगोली क्षेत्र में बदहाल संचार सेवा से लोगों में आक्रोश है। निजी संचार कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी विपदा के वक्त इन संचार कंपनियों ने लोगों का साथ छोड़ दिया तो कैसे इन पर भरासा करें ।
आक्रोशित युवा गणाई गंगोली में एकत्र हुए। उन्होंने यहां निजी संचार कंपनियों के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बारिश और आपदा के समय निजी संचार कंपनियां काम नहीं कर रही हैं। लोगों के एकमात्र विकल्प बीएसएनएल रह गया है। उन्होंने सरकार से निजी संचार कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आपदा के समय में सरकार को इन कंपनियों से जवाब मांगना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल भी बिजली जाते ही बंद हो जा रहा है। बीएसएनएल के पास जनरेटरों में तेल डालने के डीजल नहीं है।