शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ई-रिक्शा चालकों को रूट वितरित किए
रुद्रपुर। शहर में आए दिन जाम से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 59 ई-रिक्शा चालकों को रूट वितरित किए गए। जबकि 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों ने रूट के लिए अपना सत्यापन भी कराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बिना सत्यापन और रूट के संचालित ई-रिक्शा सीज कर दिए जाएंगे।
शहर में बेहिसाब संचालित ई-रिक्शा से यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई है। इसके चलते पुलिस ने इस पर रोक लगाने के लिए ई-रिक्शा के लिए रूट और कलर पट्टी निर्धारित शुरू कर दी है। इसके तहत दूसरे दिन शुक्रवार को सीओ यातायात भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में इंदिरा चौक स्थित यातायात पुलिस चौकी में सुबह से ही ई-रिक्शा चालकों की भीड़ जुटने लग गई। इस दौरान पुलिस ने जहां 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया। वहीं सत्यापन के बाद 59 चालकों को रूट वितरित किए गए।
सीओ यातायात भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पहले रूट डीडी चौक से खेड़ा, फुलसुंगी, तीनपानी और ट्रांजिट कैंप के लिए 28 चालकों के आवेदन के बाद उन्हें रूट वितरित किए गए। इसके अलावा अग्रसेन चौक से इंदिरा कालोनी, सिंह कालोनी, मलिक कालोनी और शांति विहार तक संचालित रूट में 19 चालकों को वितरित किए गए। तीसरे नंबर पर अग्रसेन चौक, गाबा चौक से रेलवे स्टेशन वाले रूट पर 12 चालकों को रूट वितरित किए गए। जबकि चौथे नंबर के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए गए। सीओ यातायात भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जल्द ही सभी चालकों को रूट वितरित किए जाएंगे। बिना रूट के संचालित ई-रिक्शा सीज किए जाएंगे।