कालाढूंगी के जाम से लोग हो रहें है परेशान, आए दिन हो रहें हैं हादसे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली और नैनीताल हाईवे के ट्रैफिक से कालाढूंगी चौराहा जाम से हांफ रहा रहा है। इस चौराहे पर कालूसिद्ध मंदिर है, सामने बाजार, बगल में बिजली विभाग का ऑफिस, 100 मीटर की दूरी पर महिला अस्पताल, 200 मीटर की दूरी पर स्टेडियम। कोतवाली, तहसील, रोडवेज स्टेशन भी पास में हैं। बड़ी बसों से लेकर रिक्शा तक इसी चौराहे से गुजरते हैं।
क्या कहते हैं लोग
कालाढूंगी चौराहे में हमेशा जाम लगा रहता है। हाल ये रहता है कि कार से चौराहे को पार करने में ही आधे से एक घंटा लग जाता है। ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब इस चौराहे में जाम न लगा हो। कालाढूंगी चौराहे पर अनियमित ऑटो रिक्शा का चलते हैं। साथ ही ये यहीं पर खड़े भी रहते हैं। पैदल चलने वाले लोग भी चौराहे के ठीक सामने से बाजार को आना-जाना करते हैं। इस कारण कालाढूंगी चौराहे में जाम लगा रहता है।

सड़क पर अतिक्रमण, ऑटो रिक्शा के खड़े रहने के कारण कालाढूंगी रोड में हमेशा जाम लगे रहता है। कालाढूंगी चौराहे से मुखानी तक जाने में ही आधा घंटा लग जाता है।

You cannot copy content of this page