अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला मरीज के तीमारदार को डॉक्टर ने दिखाया सफेद कोट की दादागिरी तिमारदार पर जड़ा थप्पड़, अस्पताल प्रशासन ने बनाया समझौते का दबाव, ऐसे डाक्टर को बाहर निकाला चाहिए
उत्तरकाशी । जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मंगलवार को अस्पताल के सीएमएस ने एक तीमारदार के गाल पर थप्पड़ ही जड़ दिया, जिससे अस्पताल में काफी देर तक हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच मारपीट देख पुलिस मौके पर पहुंची और तीमारदार को थाना कोतवाली ले आई। देर शाम तक मामले में एफआईआर लिखे जाने व अस्पताल प्रशासन की ओर से समझौता करवाने की कार्यवाही चलती रही।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे की है। जब अस्पताल के आप्तकालीन कक्ष में महिला मरीज काजल के साथ आए तीमारदार आकाश और अस्पताल के सीएमएस डा. एसडी सकलानी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान डा. एसडी सकलानी ने तीमारदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया। बदले में तीमारदार ने डाक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
दोनों के बीच काफी देर तक विवाद को होते देख अस्पताल कर्मी ने बीच-बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीमारदार को थाने ले गई। थाने में तीमारदार द्वारा डा. के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई चल ही रही थी कि इसी बीच अस्पताल से सीएमओ डा. केएस चौहान ने समझौते के लिए अपने पास बुला लिया। देर शाम तक समझौता को लेकर वार्ता जारी रही।
थाना कोतवाली परिसर उत्तरकाशी में घटना की जानकारी देते भटवाड़ी ब्लॉक के तिहार गांव निवासी आकाश ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन काजल की छाती में अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई। जिसे लेकर वह सुबह दस बजे महिला अस्पताल पहुंचा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू पुजारी को दिखाया।
लेकिन महिला विशेषज्ञ ने बीमारी के उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. एसडी सकलानी के पास भेज दिया। अस्पताल में जब डा. सकलानी से मिलने गए तो वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने दो तीन बार फोन से संपर्क किया और शीघ्र मरीज को देखने का आग्रह किया।