डोईवाला सीट भाजपा ने फिर से पलटी मारी
उत्तराखंड में भाजपा द्वारा डोईवाला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। स्थानीय दावेदारों के विरोध के बाद भाजपा ने डोईवाला से बृज भूषण गैरोला को उम्मीदवार बनाया है।
बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना के बाद स्थानीय भाजपाई कर रहे थे विरोध
डोईवाला से दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना के चलते स्थानीय टिकट के दावेदार विरोध कर रहे थे। दबाव में आकर पार्टी ने गैरोला को टिकट दिया है। डोईवाला सीट पर पहली बार कांग्रेस और भाजपा ने स्थानीय प्रत्यशियों को मैदान में उतारा है
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मैदान से हटने के बाद से चर्चाओं में आई डोईवाला विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना के बाद स्थानीय भाजपाई विरोध में उतर आए थे। उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने पर इसका कड़ा विरोध करने का फैसला किया था। टिकट के स्थानीय दावेदारों के बागी तेवरों से पार्टी भी दुविधा में थी और टिकट का एलान नहीं कर पा रही थी।