उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का डबल अटैक, 100 से ज्यादा गांवों के लोग कैद
देहरादून।उत्तराखंड में दो दिन से मौसम के तेवर तल्ख हैं। बादलों के साये में पहाड़ से मैदान तक वर्षा-बर्फबारी का क्रम बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
करीब 100 गांवों का संपर्क सड़क मार्गों से कट गया है और लोग घरों में कैद हो गए हैं। निचले इलाकों में भी लगातार हल्की से मध्यम वर्षा होने से पारे में भारी गिरावट आ गई है।