प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल ,युवाओं व गरीब जनता के साथ धोखा – हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

गंगोलीहाट । सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन बनकर आई जो फेल हो गई है ,प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है उन्हें रोजगार देने की झूठे आश्वासन दिलाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है ,पहाड़ का युवा रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर है। मंहगाई से लोग त्रस्त है ,काग्रेस के कार्यकाल में जितनी भी योजनाएं चलाईं गईं थीं, भाजपा सरकार ने उन्हें बंद कर दिया।
यहां कांग्रेस ने गंगोलीहाट में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के चुनाव समिति के चेयरमैन हरीश रावत हरदा ने भाजपा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी जनता से मिलता हूॅं वही भाजपा सरकार से त्रस्त ,परेशान है।
रावत ने व्यालपाटा मैदान में गुरुवार को आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में कहा कि उनके शासनकाल में जितनी भी योजनाएं चलाईं गईं थीं, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने उन्हें बंद कर दिया। डबल इंजन सरकार महंगाई को बढ़ाने, युवाओं को बेरोजगार करने और गांव से पलायन करवाने में सफल रही है। उनके समय में राज्य में 18 प्रकार की पेंशन योजनाएं लागू थीं, जिनमें से दर्जन भर योजनाएं महिलाओं के लिए थीं लेकिन भाजपा सरकार ने उनमें से अधिकतर पेंशन योजनाएं बंद कर दीं हैं। गौरा देवी योजना के तहत सरकार ने राशि घटा दी है।

रावत ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने 32000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं। प्रदेश की लड़कियां पुलिस में एसआई और कांस्टेबल बनीं। उनके शासनकाल में पिथौरागढ़ जिले में कई उप तहसीलें खुलीं, इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, भाजपा सरकार ने उनमें से अनेक बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सारी योजनाएं उनकी सरकार बनते ही फिर से चलाईं जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता जगत सिंह खाती ने किया।
हरीश रावत ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और भोजन माताओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत की सभा में टिकट के दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इनमें से खजान गुड्डू के समर्थक नारे लगा रहे थे। इससे सभा में काफि व्यवधान हो रहा था। रावत को सभा के बीच उन्हें टोकना पडा़ उन्होेने कहा कि जिसके पक्ष में नारे लगाए जाएंगे, उसके नंबर कम हो जाएंगे।इस तरह के नारे लगाने से कार्यक्रम ,जनसभा में पहुंची जनता परेशान हो गई । ऐसे में हरीश रावत की आवाज सभा में बैठी जनता तक नहीं पहुंच पा रही थी जिसे काफि नाराज दिखाई दे रहे थे कि इस तरह के नारे जनसभा के बीच नहीं लगाये जाते है। जब कोई अपने भाषण दे रहे हो । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैनिक सम्मान समारोह के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दशाईथल से गंगोलीहाट तक तीन किमी तक बाइक रैली निकाली।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व विधायक मयूख महर, पूर्व विधायक नारायण राम आर्य, भीम कुमार, हयात सिंह बोरा, हयात सिंह भंडारी, गोविंद भारती, खजान गुड्डू, आदि रहे।

You cannot copy content of this page