लालंकुआ में दर्जनों युवा कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए
जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है कांग्रेस कार्यकर्त्ता कांग्रेस को बांय-बांय कर रहे है जिसे हरीश रावत हताश हो चुके है कैसे रणनीति बनाई जाय अब वक्त बहुत कम है
लालकुआं । आज भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की मौजूदगी में दर्जनों युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। शामिल हुए दर्जनों युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बंगाली कॉलोनी लालकुआं स्थित कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई।
युवक कांग्रेस छोड़कर अनीश कुमार सिंह व राशिद अली के नेतृत्व में दर्जनों युवक भाजपा में शामिल हुए। यह सभी युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति तथा भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट के व्यवहार एवं शालीनता से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने मे मुख्य रूप से अजय यादव, अनूप कुमार, शुभम यादव, सूरज यादव, अमन गुप्ता, नितेश सिंह, हिमांशु सिंह, सुनील सिंह, दिलीप यादव, मंगल यादव, विकास यादव, अखिलेश यादव, आकाश यादव, दीपक पाठक, अनुराग, वैभव नाथ तिवारी, मुकेश सिंह, अतुल, सूरज, रुपेश, प्रिंस, इरफान, राजू,अरविंद, फूल सिंह, सत्यवीर, भगवान दास ,मुरारी आदि थे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि जनपद नैनीताल में भाजपा की भारी लहर चल रही है, तथा डॉ मोहन बिष्ट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को भारी मतों से पराजित करेंगे। क्योंकि लालकुआं विधानसभा के निवासी मोहन दा को समर्थन करने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, संजीव शर्मा, राज कुमार सेतिया, धन सिंह बिष्ट, हरीश नैनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।