हल्द्वानी में नशे का कारोबार यू0 पी0 से हो रहा है ,नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने मंगलवार रात गौला पार्किंग जलाल शाह मजार के पास नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो लोगों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान दोनों से पुलिस ने 69 इंजेक्शन बरामद किए।
इस मामले में नन्दा टाइम्स ने कई बार प्रमुखता से उजागर किया कि नशे का कारोबार यू0पी0 रामपुर , मुराबाद , बहेड़ी व बरेली से होता आ रहा है कुछ दिनों तक पुलिस ने तत्परता दिखाई व पकड़े भी गए जो सभी यू0पी0 के निवासी थे इन लोगों का यहां पर कोई सत्यापन नहीं होता है वैसे भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ऐसा सत्यापन कर पाना पुलिस प्रशासन के लिए टेड़ी खीर है।
थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के अनुसार गोपनीय सूचना पर पुलिस ने गौला पार्किंग जलाल शाह मजार के पास दो आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी में पुलिस को दोनों के कब्जे से प्रतिबंधित 69 इंजेक्शन मिले। स्थानीय लोगों को नशे के इंजेक्शन बेच रहे थे। पकड़ गए आरोपियों में गफूरबस्ती निवासी गौहर और मोहम्मद रफद शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि वे खुद इंजेक्शन का प्रयोग करते हैं। रुद्रपुर और काशीपुर रोड निवासी एक व्यक्ति से यह इंजेक्शन लाए थे। दोनों नशे के आदी हैं। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।