शराबी पर्यटक ने नैनीताल में 10 लोगों को रौंदा, कई वाहनों को मारी टक्कर
नैनीताल । दिल्ली के एक पर्यटक ने शराब के नशे में कई लोगों को रौंद दिया। साथ ही कई वाहनों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से घायल हुए 10 लोगों को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक पर्यटक समेत दो लोगों को गंभीर हालत में डॉक्टरों हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नैनीताल में हाईकोर्ट के पास सुबह 11 बजे दिल्ली के विनोद नगर निवासी अमित बहुगुणा ने अपनी कार से कई बाइकों को टक्कर मार दी और तेज कार को गति से भगाते हुए रॉयल होटल पहुंच गया। रॉयल होटल के पास पर्यटक ने 10 से अधिक लोगों को रौंद दिया। इसके बाद पर्यटक की कार दीवार से टकराकर रुक गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंचे एसआई हरीश सिंह ने टीम के साथ कार चालक को पकड़ लिया। वहीं लोगों की मदद से 10 घायलों को बीडी पांडे अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक पर्यटक समेत दो लोगों को रेफर कर दिया। बताया गया कि स्कूली बच्चों को ओखलकांडा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था और वह वाहन के इंतजार में खड़े थे। बच्चों को छोड़ने के लिए उनके परिजन भी मौजूद थे, जो कार की चपेट में आकर घायल हो गए।सभासदों और व्यापारियों ने किया हंगामा
रविवार को मल्लीताल क्षेत्र में दुर्घटना के बाद सभासदों और व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। व्यापारियों ने कहा कि डीआईजी की यातायात व्यवस्था धरी की धरी रह गई और एक शराबी 10 लोगों को रौंद कर आगे निकलता रहा लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।
दुर्घटना के बाद अस्पताल में घायलों के परिजनों और लोगों की भीड़ जुट गई। इलाज के बाद डॉक्टरों ने 60 वर्षीय महिला सलमा और 14 वर्षीय लक्की को रेफर कर दिया। घायलों के लिए 108 एंबुलेंस बुलवाई गई। इधर, परिजन किशोर को लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे तो एंबुलेंस चालक ने बताया कि एंबुलेंस महिला के लिए लाई गई है। इस पर लोग भड़क गए और एंबुलेंस चालक से भिड़ गए। इस पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस में किशोर को हल्द्वानी हायर सेंटर भेज दिया।इसके बाद व्यापारी और अन्य लोग मुरादाबाद निवासी महिला को भी एंबुलेंस से भेजने की जिद करने लगे लेकिन हाथ की हड्डी टूटने और कमर में चोट के कारण डॉक्टरों ने उन्हें छोटी एंबुलेंस में भेजने से मना कर दिया। वहीं घायल महिला के परिजन उसे अपनी कार में मुरादाबाद ले जाने की जिद करने लगे। इस पर डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए भवाली से एंबुलेंस मंगाई, लेकिन सड़क में जाम लगने के कारण उसे देर हो गई। इस पर तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने जाम खुलवाते हुए एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचाया। इसके बाद घायल महिला को भी हल्द्वानी भेज दिया गया।
एसपी ने मरीजों का हाल जाना
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने डॉक्टरों से मरीजों का हाल जाना। मरीजों को रेफर करने के बाद एसपी ने हायर सेंटर में डॉक्टरों से फोन पर बात करते हुए जल्द से जल्द इलाज देने की बात कही। साथ ही घायलों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सीओ संदीप नेगी, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी भी मौजूद थे।
बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के दौरान तीन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर भेजा गया। वहीं चार लोगों को भर्ती कर दिया गया है। इसके अलावा तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
अस्पताल और कोतवाली में आक्रोशित भीड़ को देख पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटक का मेडिकल कराया। इस दौरान एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ संदीप नेगी समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।कोतवाल धर्मवीर सोलंकी का कहना है कि मल्लीताल निवासी दिनेश और पंकज भट्ट की तहरीर पर बी-65 सेकेंड फ्लोर वेस्ट, विनोद नगर, थाना मंडावली दिल्ली निवासी अमित बहुगुणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 308, 337, 338 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।