भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव , नदी नाले उफान पर
हल्द्वानी । चोरगलियां मुख्य मार्ग के पास शेर नाला भारी उफान पर आ गया। शेर नाले को पार करने की कोशिश में एक 108 एंबुलेंस नाले में जाकर बीच में बंद हो गई। चोरगलिया पुलिस द्वारा और स्थानीय लोगों ने नाले के बीच रेस्क्यू कर एंबुलेंस में मौजूद मरीज को निकाला गया।
देर रात से जारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते उफनाए नाले में एक एंबुलेंस के फंसने से नवजात, मां और परिजनों की जान पर बन आई। एंबुलेंस में परिजनों के अलावा चालक और एक मेडिकल स्टाफ था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सभी लोगों को बचा लिया गया और स्थानीय रहीगर की मदद से रसों की सहायता से 108 को नाले से बाहर किया गया।