बर्फीली हवाओं के चलते अल्मोड़ा का तापमान माइनस 3.4 डिग्री रहा

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा । हाड़ कंपाने वाली ठंड से शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे है , नगर पालिका ने अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है । उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जिसका असर मैदानों में महसूस किया जा रहा है।

हिमालयी क्षेत्रों में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही बर्फीली हवा कपड़ों की मोटी परत को भेदती प्रतीत हो रही है। उच्घ्च हिमालयी क्षेत्रों में माइनस छह से लेकर माइनस 15 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है। कुमाऊं के अल्मोड़ा व चम्पावत जिले में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।

सोमवार को अल्मोड़ा जिले के मटेला में माइनस 3.4 डिग्री तापमान रहा। यह कुमाऊं का सबसे कम तापमान है।

पिथौरागढ़ में धूप खिलने के बाद भी लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है। उच्च हिमालय में चल रही तेज हवाओं के चलते ताजी बर्फ उड़ रही है। मुनस्यारी से पंचाचूली पर्वतमाला पर तेज हवाओं के साथ पाउडर के रूप में बर्फ उड़ती नजर आ रही है। उच्च हिमालय में चल रही बर्फीली हवा से पूरा जिला ठिठुर रहा है। पिथौरागढ़ का न्यूनतम तापमान 0.8 तो हिमनगरी मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक पहुंच चुका है। कुटी गांव बर्फ से पूरी तरह ढंक गया है। छोटे स्रोत और छोटे प्रवाह जम गए। घरों की छत और पेड़ों पर ओस के कारण गिरने वाला पानी जम गया। पाइप लाइन जम गई। शुक्रवार धूप खिलने से दस बजे बाद पाइप लाइनों से पानी बहने लगा।

You cannot copy content of this page