आबकारी के कर्मचारी पहिले चोरी करवाते है फिर रिपोर्ट दर्ज करवाते है कि कार्यालय परिसर में सीज ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी, उसकी जगह पुरानी छोड़ी ,गजब कारनामा
रुद्रपुर। छह दिन पहले आबकारी विभाग की ओर से शराब की पेटियों के साथ पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को लेकर बड़ा खेल हुआ है। मिलीभगत के चलते शराब के साथ पकड़ी गई नई ट्रैक्टर ट्राली को आबकारी विभाग के कार्यालय से चोरी कर लिया गया और उसके बदले पुरानी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी गई। विभाग की ओर से पंतनगर थाने में वाहन चोरी की तहरीर दी गई है।
पिछले मंगलवार की रात आबकारी विभाग की टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव में अंग्रेजी शराब की 100 पेटियां लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी। टीम ने वाहन सीज कर जिला आबकारी कार्यालय में खड़ा कर दिया था। रविवार की रात शराब तस्करी के शामिल लोगों ने विभागीय मिलीभगत से कार्यालय परिसर में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को वहां से हटा दिया और उसकी जगह पुरानी ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर दिया। सोमवार की सुबह जब मामले की भनक अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई। जब अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा तो पुरानी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई गई। इसके बाद मामले की शिकायत पंतनगर थाने में की गई है।
इस मामले जिला आबकारी अधिकारी कुछ भी बात बताने में बच रहे है कोई भी स्टाप नहीं बोल रहा है। खुद चोरी में लिप्त होते है और अपने को ईमानदार साबित करने के लिए थाने में शिकायत करते है। इसकी निक्ष्पक्ष जांच की मांग की गई है।