निर्वाचन आयोग की पीसी शुरू, चुनाव की तारीखों का करेगा एलान

ख़बर शेयर करें

निर्वाचन आयोग की पीसी शुरू

निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता शुरू हो गई है। कुछ ही देर में चुनाव की तारीखों का एलान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “यह हम लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। 2024 दुनिया के लिए भी चुनावों का साल है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। लोकतंत्र के रंग यहां उभरते हैं और सभी हिस्सों का इसमें समावेश होता है। हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा।  

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सचिवालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर स्थापित किए गए हैं

  • 1800-1300-1950 (टोल फ्री नम्बर) 
  • 0135-2664302
  • 0135-2664303
  • 0135-2664304
  • 0135-2664305
  • 0135-2664306
  • गढ़वाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस मतदाता
  • टिहरी- 12,876
  • गढ़वाल- 34,963
  • अल्मोड़ा- 29,157
  • नैनीताल- 10,616
  • हरिद्वार- 5,745
  • उत्तराखंड में मतदाता
  • 83,37066 कुल मतदाता
  • 4361360 पुरुष मतदाता
  • 3975134 महिला मतदाता
  • 286 ट्रांसजेंडर मतदाता
  • 16 जून को खत्म हो रहा है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
  • मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इससे पहले, नई लोकसभा का गठन करना अनिवार्य है। ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश व अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में खत्म हो रहा है। इन राज्यों में चुनाव तारीखों की भी घोषणा होगी। अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्योहार व सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए तारीखें तय की जाएंगी।

You cannot copy content of this page