ईगास का अवकाश सोमवार को घोषित
उत्तराखंड में ईगास की छुट्टी रविवार को नहीं बल्कि सोमवार को है, हम आपको आगे बकायदा शासनादेश पढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने पहली बार ईगास बग्वाल (igaas Bagwal holiday monday) को लेकर छुट्टी का शासनादेश जारी कर दिया है। इससे पहले उत्तराखंड में छठ को लेकर अवकाश की घोषणा की गई थी। इसके बाद लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया और सरकार को ईगास की छुट्टी की तरफ ध्यानाकर्षित किया। आखिरकार उत्तराखंड सरकार द्वारा पहला शासनादेश जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले वक्त में भी अब हर ईगास की छुट्टी होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर अवकाश की बात ट्विटर पर शेयर की है। खास बात है कि सीएम ने गढ़वाली में ट्वीट करते हुए लिखा है। ‘उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ’