कपकोट विधान सभा में चुनाव प्रचार चरम पर ,कांग्रेस की साख दांव पर

ख़बर शेयर करें

कपकोट । जैसे से जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, वैसे वैसे उत्तराखंड में चुनावी जंग और भी रोचक होती जा रही है। नेता अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में घूम रहे है और जनता के बीच खुदको प्रासंगिक बनाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के कदम उठा रहे हैं। उत्तराखंड में हॉट सीट मानी जा रही कपकोट विधान सभा भी सामने आई है।
इन चुनाव में कपकोट एक हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि यहां से कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी मित्र ललित फर्स्वाण तो भाजपा की ओर से सुरेश सिंह गढ़िया चुनाव लड़ रहे है वे सीएम पुष्कर सिंह धामी व कोश्यारी के करीबी माने जाते है। इसलिए यह सीट हांट सीट बन गई है।
भारतीय जनता पार्टी कपकोट में चुनाव प्रचार अभियान सानिउडियार से शुरू हुआ जिसमें पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री केदार जोशी , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम सिंह कोरंगा , पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, दर्जा राज्यमंत्री श्री शेर सिंह गढिया भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कपकोट प्रत्याशी श्री सुरेश गड़िया , विधानसभा प्रभारी श्री गोविंद टंगड़िया कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र महर व श्री आनंद धपोला , जिला उपाध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद , जिला मंत्री श्री भगवान भंडारी व श्री राजेंद्र राठौर , महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती सविता नगरकोटी , भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ओली , भाजयुमो जिला महामंत्री श्री आदर्श कठायत , महिला मोर्चा की अनेक पदाधिकारी, भाजपा जनपद के अनेक पदाधिकारी, स्थानीय महिलाओं का जनसैलाब उमड़कर चुनाव प्रचार में शामिल हुए ।

You cannot copy content of this page