चुनाव आयोग ने बरिंदरजीत सिंह को सौंपी ऊधम सिंह नगर की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। तराई में चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए आईपीएस अधिकारी बरिंदरजीत सिंह को फिर से एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह अपने सख्त अनुशासन और निर्णय के चलते ट्रांसफर भी झेल चुके हैं। वहीं चुनाव आयोग ने अब उन्हें जिले के लिए सबसे मुफीद समझते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है।

पीएसी मुख्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात बरिंदरजीत सिंह ऊधम सिंह नगर के एसएसपी की कमान संभालेंगे। ऊधम सिंह नगर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र होने के साथ ही मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों का भी क्षेत्र है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिस से पार पाने के लिए पूर्व में एसएसपी रह चुके अधिकारी को फिर से जिम्मेदारी दी गई है।
माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान एसएसपी अपने सख्त तेवर के चलते शांतिपूर्ण माहौल पैदा करने में कामयाब रहेंगे। वहीं अभी तक करीब डेढ़ साल से जिले की कमान संभाल रहे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को नई जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अभी तक इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि शीघ्र ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के लिए भी स्थानांतरण का आदेश आ सकता है।

You cannot copy content of this page