चुनावी शंखनाद में याद आ रहे हैं युवा,आज तक सोते रही सरकार
चुनावी साल में राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद (Jobs in Uttarakhand Institute of Rural Entrepreneurship and Fire Brigade) शुरू कर दी है। कोरोना काल में जो भर्तियां टल गई थीं, उन्हें लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। 3 विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर कई संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दूसरे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है 3 विभागों में 15 दिन के भीतर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग में 51 पद खाली हैं। इसे लेकर पर्यटन मंत्री ने पिछले दिनों जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इन पदों को भरने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आगे जानिए कितने पदों पर भर्तियां होनी हैं।