उत्तराखंड में बिजली संकट,मांग की तुलना सप्लाई कम
देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को उद्योगों और ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ से दो घंटे की ही बिजली कटौती हुई। छोटे शहरों में भी एक घंटे की कटौती हुई। हालांकि बड़े शहरों को राहत मिलने का दावा यूपीसीएल की ओर से किया गया। बुधवार को भी राज्य में बिजली की बहुत अधिक कटौती न होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बिजली की मांग बढ़ने पर डेढ़ से दो घंटे कटौती की जा सकती है।
बुधवार के लिए यूपीसीएल ने बिजली की मांग 46 मिलियन यूनिट आंकी है। राज्य और केंद्र सरकार के कोटे के तहत 30 मिलियन यूनिट बुधवार के लिए उपलब्ध हुई है। शेष 16 मिलियन यूनिट बिजली की व्यवस्था बाजार से की जा रही है। मंगलवार देर शाम तक 14.9 मिलियन यूनिट बिजली की व्यवस्था हो गई है। शेष 1.1 एमयू बिजली की व्यवस्था बुधवार को ही रियल टाइम मार्केट से की जाएगी।