कपकोट विधान सभा के कनलगढ़ घाटी के 25 गांवों में बिजली गुल

कपकोट (बागेश्वर)। कनलगढ़ घाटी के गांवों में आई आपदा के कारण अन्य गांवों की परेशानी नजरअंदाज हो रही है। यह कहना है कि सरयू घाटी, पोथिंग समेत क्षेत्र के 25 से अधिक गांवों के लोगों का, जिनके यहां चार दिन से बिजली गुल है। विभाग की प्राथमिकता आपदाग्रस्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू कराना है। अन्य क्षेत्रों में कार्मिकों की कमी के कारण आपूर्ति बहाल करने में दिक्कत हो रही है।
सरयू घाटी के सूपी, मुनार, सौंग, सलिंग, सुडिंग, तरसाल, पतियासार, वैछम आदि गांवों में रहने वाली आठ हजार से अधिक की आबादी चार दिन से बिजली आपूर्ति बहाल होने की बाट जोह रहे हैं। तीन हजार की आबादी वाले गांव पोथिंग में पांच दिन से बत्ती गुल है। खर्ककानातोली समेत आसपास के गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी भी बिजली गुल होने से परेशान है। कनलगढ़ घाटी के कन्यालीकोट से आगे की पूरी लाइन बर्बाद होने से 10 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हैं। पोथिंग के दीपक गढ़िया, खर्कनातोली के हरीश सिंह, सूपी के क्षेपं सदस्य देवेंद्र कुमार, सलिंग निवासी राजेंद्र सिंह बताते हैं कि आपदा के समय में बिजली गुल होने से परेशानी हो रही है। मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। बचचों के ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भी नहीं भरे जा रहे हैं। रोजमर्रा के कामकाज करने में दिक्कत हो रही है। यूपीसीएल के जेई कैलाश उप्रेती ने बताया कि अधिकांश कार्मिक कनलगढ़ घाटी में व्यस्त हैं। कुछ कर्मचारी अन्य क्षेत्रों में लाइन की मरम्मत कर रहे हैं। मौसम लगातार खराब रहने से दिक्कत आ रही है। जल्द सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल कराई जाएगी।