बेरोजगार योग प्रशिक्षितों की आस जगी
देहरादून । बेरोजगार योग संगठन उत्तराखंड के योग प्रशिक्षितों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला। उन्होंने सीएम से योग विषय को अनिवार्य बनाकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है, इस पर सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल ने सीएम पुष्कर धामी, मंत्री डॉ धन सिंह, डॉ हरक रावत, अरविंद पांडेय से मुलाकात की। संगठन ने कहा कि लंबे समय से योग प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, जबकि योग हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। उन्होंने योग विषय को अनिवार्य कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाली कैबिनेट बैठक में योग को अनिवार्य विषय बनाकर शिक्षकों की नियुक्ति पर निर्णय होगा। योग डिप्लोमा और डिग्री धारक प्रशिक्षकों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। योग संगठन अध्यक्ष डॉ. राकेश सेमवाल, अखिल भारतीय योग संगठन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज रावत, मीडिया प्रभारी देव बमोला, प्रदेश संगठन मंत्री अमित नेगी, प्रदेश महासचिव संदीप शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर बिष्ट, लक्ष्मण सिंह ने आभार जताया है।