आवकारी विभाग की मिलीभगत से अंग्रेजी शराब विक्रेता के सैल्समैन तीन गुने दामों में बेच रहे है शराब की बोतल
हल्द्वानी । कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने से लॉंकडाउन से जहां आवश्यक वस्तु की दुकानें ही खेलने के आदेश है वहीं अन्य दुकाने खेलने की अनुमति अभी नहीं मिली है। शुरू में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे तक खोलने के आदेश दिए थे लेकिन जनदबाब के चलते शराब की दुकानें भी बंद है वहीं पहिले ही सभी शराब की दुकानों से सैल्समैनों ने कई शराब की पैटिंया पहले ही दुकान से अलग ठिकाने लगा दिए ।
प्राप्त जानकरी के मुताबिक श्हार में कई अंग्रेजी शराब की दुकानें है । हर दुकान में चार से पांच सैल्समैन काम करते है। शुरू में दुकानें खुली थी जैसे ही दुकानों में सील लगने से दो दिन पहिले ही हर दुकान से दर्जनों शराब की पेंटियां ठिकाने लगा दिए । अब ये सैल्समैन 600 रूपये में बिकने वाला शराब की बोतल 1800 रूपये में बेच रहे है ,यानि कि तीनगुना मुल्य अधिक बसूल रहे है जिसे लांकडाउन में इनकी चांदी हो रही है।
इस मामले में जब आबकारी अधिकारी से जानकरी चाही तो उन्होनें कहा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर बेचते भी है तो लोग क्यों ले रहे है।