भाजपा के समर्थन में उमड़ा पूरा पुंगर घाटी
कपकोट । कपकोट विधान सभा में प्रत्याशियों की सांसे चुनाव की तारीख नजदीक आने पर धड़कने तेज होने लगी है। हर कोई प्रत्याशी गांव – गांव ,घर -घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांग रहे है। कहीं लोगों के ताने भी सहन करने पड़ रहे है ,आजतक आपने क्या किया कभी अपना चेहरा दिखाया अभी ये हर बात को सहन कर कड़वा सच पी ले रहे है।
सच बात तो यह है कि इस बार चुनाव प्रसार चरम पर है। आज भाजपा का चुनावी काफिला चिड़ग ,तुपेड़ ,खुल्दोड़ी व करूली का भा्रमण किया वे जिस गांव में प्रचार के लिए पहुंच रहे है वहां बच्चों से लेकर बूढ़े लोग ,महिलाओं की भीड़ जमा हो जा रही है उनका एक ही नारा सबसे
सुरेश गढ़िया विधायक बने बारम्बार
जनता की एक ही पुकार।।