निर्वाचन की उधारी, पेट्रोल पम्प बंद आम जनता हो रही है परेशानी

ख़बर शेयर करें
उत्तरकाशी के मुख्य बाजार में सूना पड़ा पेट्रोल पंप – फोटो

उत्तरकाशी । निर्वाचन विभाग की उधारी आम जनता पर भारी पड़ रही है। जिला निर्वाचन विभाग ने पेट्रोल पंप संचालकों का उधार नहीं दिया है, जिससे पेट्रोल पंप संचालक तेल नहीं खरीद पा रहे हैं। शहर के दो पेट्रोल पंपों पर दो दिनों से तेल नहीं है। जिसका खामियाजा स्थानीय निवासी भुगत रहे हैं।

जनपद मुख्यालय में दो पेट्रोल पंप (ज्ञानसू व बस अड्डे) संचालित होते हैं। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप 10 किमी दूर मातली व दूसरा करीब 6 किमी दूर गणेशपुर में है। शहर में संचालित हो रहे दोनों पेट्रोल पंपों पर बीते दो दिनों से पेट्रोल नहीं है, जिससे वाहन चालकों को मातली व गणेशपुर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। शहर में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने उनके पेट्रोल पंपों से चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों में तेल भरवाया था, जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिससे पेट्रोल पंप संचालक अब तेल नहीं खरीद पा रहे हैं। वहीं पूर्ति विभाग का कहना है कि बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तेल का 9 लाख भुगतान किया जाना है। जबकि ज्ञानसू स्थित पेट्रोल पंप संचालक ने अभी तक विभाग को बिल जमा नहीं कराए हैं।

You cannot copy content of this page