पुत्र के होने के बाद भी बेटी ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि

ख़बर शेयर करें

गंगोलीहाट । बेटा सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है और इधर गांव में पिता की अचानक मौत हो गई। बेटे के सात समुंदर पार होने के कारण बेटी ने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।जब बेटी ने पिता की चिंता को मुखाग्नि दी घाट पर आए सभी गाँव के लोग भावुक हो गए और आसूं छलक आए l

बिलाड़ पट्टी के इटाना गांव के मानसिंह (52) पुत्र जीत सिंह बीते मंगलवार को अपने पिता का श्राद्ध करने की तैयारी में लगे थे। बिरादरों को श्राद्ध भोज का निमंत्रण दिया था। मानसिंह सब्जी काटने लगे। इस दौरान काम करते-करते मान सिंह की मौत हो गई। उनका इकलौता बेटा सऊदी अरब में है। दो बेटियों की शादी हो गई है। ऐसे में तीसरी बेटी कल्पना ने सेराघाट में सरयू नदी के किनारे पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बिलाड़ पट्टी के इटाना गांव के मानसिंह (52) पुत्र जीत सिंह बीते मंगलवार को अपने पिता का श्राद्ध करने की तैयारी में लगे थे। बिरादरों को श्राद्ध भोज का निमंत्रण दिया था। मानसिंह सब्जी काटने लगे। इस दौरान काम करते-करते मान सिंह की मौत हो गई। उनका इकलौता बेटा सऊदी अरब में है। दो बेटियों की शादी हो गई है। ऐसे में तीसरी बेटी कल्पना ने सेराघाट में सरयू नदी के किनारे पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

You cannot copy content of this page