चुनाव जीतने के बाद भी 52 नवनिर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर पाए

नैनीताल l बेतालघाट ब्लाक के गांवों में निर्वाचन प्रक्रिया व परिणाम घोषित होने के बावजूद अब तक तमाम गांवों की सरकार अस्तित्व में ही नहीं आ सकी है। एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक 52 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ से वंचित हैं। 75 ग्राम पंचायतों वाले बेतालघाट ब्लाक में अब तक महज 23 ग्राम प्रधान ही शपथ ग्रहण कर सके हैं।
पंचायतों के आधे-अधूरे गठन से गांवों में लंबे समय से विकास कार्य तक ठप पड़े हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद गांव की सरकार के अस्तित्व में आने की उम्मीद जगी, लेकिनह अब तक कई ग्राम पंचायतों में प्रधानों को कुर्सी नसीब नहीं हो सकी है।