तीन दिन बाद भी पिथौरागढ़- घाट एनएच नहीं खुल पायी

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । पहाड़ों में वारिश कहरबनकर आ रही है। तीन दिन से पिथौरागढ़-घाट एनएच बंद है। यात्री परेशान है ,सैकड़ों यात्रियों को पूरे दिन भूखे-प्यासे इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी नहीं खुल पायी ।
गुरुवार को तीसरे दिन भी पिथौरागढ़-घाट के बीच यातायात बहाल नहीं हो सका। एनएच मंगलवार रात से बंद है। दिल्ली बैंड, वल्दिया द्वार व चुपकोट बैंड के समीप भी पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से सड़क खोलना चुनौती बन गया है। एनएचएआई ने गुरुवार को इस सड़क पर यातायात बहाल होने की बात कही थी। लेकिन बड़ी संख्या में मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे यात्रियों को देर शाम तक सड़क नहीं खुलने से खासी परेशानी हुई।
इधर, घाट पहुंचे यात्रियों ने गुरुवार पूरे दिन इंतजार किया। इसके बाद निराश होकर वाया बेरीनाग पिथौरागढ़ पहुंचे। 110 किमी लंबा सफर करने में उन्हें 5 से 6 घंटे का अतिरिक्त समय लगा साथ ही किराया अधिक देना पड़ा। वहीं हल्द्वानी टनकपुर के लिए लोग वाया सेराघाट रवाना हुए। 86 किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर लोग किसी तरह हल्द्वानी पहुंचे। अब शुक्रवार दोपहर बाद यातायात बहाल होने की उम्मीद जतायी गई है।

You cannot copy content of this page