उत्तराखंड में हर पांचवां कोरोना पॉजिटव गांव

ख़बर शेयर करें

प्रवासी गावों को लौटे तो अपने साथ कोरोना संक्रमण को साथ लेकर आए ,संक्रमण गांवों में फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसे आज गांव कोरोनायुक्त हो गये । वे खुलेआम घूम रहे है कोई रोक-टोक से बाजार व गांव में घूमने निकल रहे है जिसे पहाड़ के शांत वादियां कोरोना संक्रमण के केन्द्र बन गये ।

देहरादून । प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इस वक्त कोविड के करीब 16 हजार एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 14851 लोग होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। गत एक माह के दौरान 233 लोग कोविड के चलते अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। राज्य में इस समय 80 हजार के करीब सक्रिय मरीज हैं। शहरों के बाद कोरोना अब गांवों में दहशत पैदा कर रही है। इस कारण पंचायतीराज विभाग 21 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में कोविड के मामलों की नियमित निगरानी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 15,981 एक्टिव मरीज थे। जिसमें से 14,851 होम आईसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि 122 पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर और 1008 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गत 21 अप्रैल से 13,421 लोग ठीक भी हो चुके हैं। घुसने नहीं दिया कोरोना
कहां कितने मरीज
उत्तरकाशी 1340
टिहरी 1205
पौड़ी 2472
चमोली 1615
रुद्रप्रयाग 2192
देहरादून 1129
हरिद्वार 1471
नैनीताल 2951
यूएसनगर 85
अल्मोड़ा 367
बागेश्वर 107
पिथौरागढ़ 1030
चम्पावत 17
चमोली के गांवों में शहरों से ज्यादा संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चमोली में अब तक 8558 लोग संक्रमित हुए। जिनमें से 5918 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित हुए लोगों में लगभग पांच हजार लोग ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3350 से अधिक है।

You cannot copy content of this page