बादल फटने से चारो तरफ तबाही सबकुछ हो गया तबाह, 100 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन

ख़बर शेयर करें

विधायक ने पौंसारी गांव में जाकर लोगों को बंधाया ढांढ़स,

तीन दिनों से विधायक गढिया आपदा पिडितो के बीच मे रह रहे है उनके दुख मे शामिल है जो भी सहयोग हो सकता है कर रहे है गांव के लोगो के अलावा पूरे क्षेत्र की जनता ने सराहना की है जो सत्य है l

जासं, बागेश्वर : विधायक सुरेश गढ़िया पौंसारी में जमे हुए हैँ। उन्होंने शनिवार को गांव में जाकर आपदा प्रभावितों को ढांढ़स बंधाया। गांव के 170 परिवारों को उजाले के लिए 20 सोलर लाइटें प्रदान कीं। कहा कि 100 करोड़ रुपये का नुकसान कनलगढ़ घाटी में हुआ है। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं।

विधायक गढ़िया ने कहा कि पेयजल, सड़क तथा बिजली की समस्या है। उसका समाधान किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय पौंसारी में मलबा आ गया था। उसे भी हटा दिया गया है। वहां भी राहत शिविर लगाया गया है। जहां लगभग 400 लोगों को भोजन तैयार हो रहा है। लोगों के रहने की भी वहां व्यवस्था की गई है।

बागेश्वर । कपकोट के पौंसारी में आई आपदा से लगभग 100 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है। यह बढ़ भी सकता है। बादल फटने जैसी घटना ने कनलगढ़ घाटी में सबकुछ तबाह कर दिया है। कृषि से लेकर मत्स्य तालाब बह गए हैं।

सड़क, बिजली, पानी, संचार सेवाएं पूरी तरह तबाह हो गये है हालांकि बिजली तथा पानी के अधिकारी सेवाओं को पटरी में लाने में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह एक दो दिन में व्यवस्थाओं को सुचारू करने में कामयाब होंगे, लेकिन यह सत्य नहीं है, लगातार हो रही वारिश से और खौफनाक तस्वीर दिख रही है

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी राहत कैंप में जिलाधिकारी आशीष भटगांई बने हुए हैँ। उन्होंने कहा कि लगभग 100 करोड रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। दैवीय आपदा से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारी पूरी लगन से लोगों को राहत दिलाने में जुटे हुए हैं।

आपदा से 20 मत्स्य तालाब बह गए हैं। जिससे लगभग एक करोड़ का नुकसान मत्स्य पालकों को हुआ है। उद्यान विभाग के दो पालीहाउस बहे हैं। जिसमें पौधे आदि लगाकर पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। कृषि विभाग के अनुसार आठ हेक्टेयर भूमि बह गई है। इसके अलावा फसलों को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा भूकटाव भी हुआ है।

You cannot copy content of this page