पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कर्मचारियों के समर्थन में किया मौन उपवास

ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों के समर्थन में एक घंटे तक मौन उपवास किया। इससे पूर्व उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया

चम्पावत । पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बुधवार को धरनास्थल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों के समर्थन में एक घंटे तक मौन उपवास किया। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि संविदा कर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलन में है। वे कार्य छोड़कर होम आइसोलेशन में हैं। बुधवार को टनकपुर के कर्मचारियों ने तहसील प्रांगण में मौन उपवास रखा। जिसमें पूर्व विधायक भी शामिल हुए। उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी ईमानदारी से उत्तराखंड के लोगों की सेवा कर रहे हैं। सरकार को उनकी मांगों को मान लेना चाहिए।
उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे और उनकी कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों की मांगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के साथ सभी कांग्रेसी ने साथ दिया ।
हड़ताल के कारण टीकाकरण, सैंपलिंग, सहित वॉर रूम के कार्याे, होम आईसोलेशन सहित एनएचएम के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारी 2018 से वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, एक्स कैडर का गठन व वार्षिक वेतनवृद्धि 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मांग पर आन्दोलनरत है।

You cannot copy content of this page