उत्तराखंड में दो आइएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
देहरादून। उत्तराखंड में शासन ने दो आइएसएस अधिकारियों के पदभार बदलने के साथ ही 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शुक्रवार को इन अधिकारियों की नवीन तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइएएस हरबंस सिंह चुघ से आयुष व आयुष शिक्षा विभाग वापस लिया गया है। यह विभाग आइएएस चंद्रेश कुमार को अतिरिक्त दायित्व के साथ सौंपा गया है। दोनों अधिकारियों के पास शेष दायित्व यथावत बने रहेंगे।
पीसीएस पंकज कुमार उपाध्याय अब पूर्ण रूप से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल का दायित्व देखेंगे। अभी तक वह अतिरिक्त प्रभार के रूप में इसे देख रहे थे। उनसे जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर का दायित्व वापस लेकर प्रत्यूष सिंह को सौंपा गया है। प्रत्यूष अभी तक सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का दायित्व देख रहे थे।
वहीं, पीसीएस अधिकारियों में डिप्टी कलक्टर पौड़ी का तबादला नैनीताल, तुषार सैनी का ऊधमसिंह नगर, ऋचा सिंह का नैनीताल से हल्द्वानी, राहुल शाह का अल्मोड़ा से रुद्रप्रयाग, योगेश सिंह का पौड़ी से रुद्रप्रयाग और रविंद्र कुमार का तबादला टिहरी से चमोली किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी कलक्टर रुद्रप्रयाग का दायित्व देख रहे नंदन सिंह नगन्याल को उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल के पद पर तैनाती गई है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड और उपनिदेशक यूटीडीबी व जीएम जीएमवीएन की जिम्मेदारी निभा रहे पीसीएस जितेंद्र कुमार का स्थानांतरण डिप्टी कलक्टर पौड़ी के पद पर किया गया है।