रजिस्टार कानूनगो के दाखिल खारिज संबधी कार्य का बहिष्कार
देहरादून । सीमित संसाधनों के चलते व काम का बोझ बढ़ाने से जमीनों के दाखिल-खारिज से संबधित प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे रजिस्ट्रार कानूनगो ने कोई भी सहमति न मिलने पर नारागजी जताई है।उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के आह्वान पर रजिस्टार कानूनगो का दाखिल खारिज संबधी कार्य का बहिष्कार बीते तीन जुलाई से जारी है, जिससे हर दिन संबंधित कार्य करने के लिए पहुंचने वाले आमजन को मायूस लौटना पड़ रहा है।
सरकार को करना चाहिए जल्द समाधान
रजिस्ट्रार कानूनगो प्रेम गोस्वामी ने बताया कि लोग हर दिन इसी वजह से चक्कर काट रहे हैं कि दाखिल खारिज का कार्य शुरू हो गया होगा लेकिन उन्हें भी वापस लौटना पड़ रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में काम का बोझ भी ना बढ़े व आमजन भी परेशान ना हो इसके लिए सरकार को इस मामले का शीघ्र समाधान करना चाहिए।