सीमांत जनपद में बेरोजगारों का प्रर्दशन
पिथौरागढ़ । प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में ब्रेक लगने से युवाओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि राज्य में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार है कि महज विज्ञप्ति जारी करने तक सीमित रह गई है। विज्ञप्ति जारी होती लेकिन परीक्षा नहीं और अगर परीक्षा हो भी गई तो चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति अधर में लटका दी जाती है।
नगर के महाविद्यालय में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने कहा देश में बेरोजगार युवकों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के चलते कई लोगों का रोजगार छिन चुका है। सरकारी सेवाओं में अवसर कम होते जा रहे हैं।
केंद्र व राज्य सरकार नए पदों के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की जा रही है। जिन पदों के लिए आवेदन भरे गये है उनकी कोई सूचना नहीं है कि कब परीक्षा होगी और कब उनका चयन होगा । जिस कारण कई प्रशिक्षित बेरोजगार युवा उम्र सीमा पार कर चुके हैं, कई उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर हैं। इससे उन्हें मानसिक तनाव से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से रोजगार की मांग की है। युवाओं ने कहा कि यदि शीघ्र नए पदों पर विज्ञप्ति जारी नहीं की गई तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।