हल्द्वानी में बाहरी लोगों का सत्यापन आजतक नहीं हो पाया
पड़ोसी प्रदेश से अपराधिक लोगों का पलायन पहाड़ की तरफ हो रहा है खासकर बिहार ,गोखपुर, सीतापुर बरेली,बहेड़ी व मुरादाबाद से अपराधिक दिन -प्रतिदिनअपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। हल्द्वानी में ही एक दिन में पांच लूट के मामले सामने आए लेकिन पुलिस आजतक एक भी अपराधी को पकड़ पाने में नाकाम रही है।
आश्चर्य इस बात का है कि पुलिस इस मामले में कतई गंभीर नहीं है। आजतक जितनी भी चोरी डकैती महिलाओं के साथ अभ्रदता व कई अपराध हुए है उसमें बाहर के लोग भी शामिल है। कुछ लोग जो बाहर के रह रहे है वे अपना नाम बदलकर अपराध को अंजाम देने की ताक में रहते है।
हल्द्वानी ं(नन्दा टाइम्स ब्यूरो) शहर व आस- पास के गांवों में दिनों दिन बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं एक कारण यह भी है कि बाहर से यहां रह रहे लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया है जिसे दिन -प्रतिदन अपराध बढ़ते ही जा रहे है। सबसे ज्यादा सत्यापन की जरूवत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रहे बाहरी लोगों की है।
शहर में कई ऐसे अपराधिक प्रवृति के लोग किराये पर रह रहे है जिनको पुलिस खोज रही है और वे अपना हुलिया बदलकर रह रहे है लेकिन पुलिस ने ऐसी जरूवत ही नहीं समझी है कि बाहरी लोगों का सत्यापन भी होना जरूरी है। जब कोई घटना घट जाती है तब पुलिस की होश आती है कि किरायेदारों का भी सत्यापन बेहद जरूरी है। हांलाकि ऊपर से आया यह आदेश काफि पुराना हो गया है जिसे पुलिस जरूवत नहीं समझती है। पुलिस के बड़े अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।
शहर व लगे गांवो में आकर किराये पर निवास करने वाले किरायेदारों के बारे में अब मकान मालिक कों अपने सम्बधित थाने में किरायेदार का नाम ,उसके पिता का नाम ,उसका करोबार ,मूल निवास व स्थाई पता देने के साथ ही उसके परिवार के सदस्यों तक का विवरण और मोबाइल नं. तक दर्ज कराना पड़ेगा ।यहां तक कि मकान मालिक को यह भी निर्देश दिये गये हैकि इस बात की जानकारी भी अपने सम्बधित थाने को उपलब्ध कराये कि किरायेदार कितने समय उनके मकान में रह रहा है। पुलिस को सूचना नहीं दी गई तों फिर उसका जिम्मेदार मकान मालिक होगा जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाही करेगी।
पुलिस को जनपद में बढ़ रही अपराधिक वारदाताओं को लेकर शक है कि किरायेदार के रूप में बाहर से आने वाले संदिग्ध ही शहर में रहकर इस तरह के अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।इसके अलावा जिले में नशे का करोबार बड़े पैमाने पर पहुॅंच चुका है कुछ बाहरी लोग इसी करोबार में लगे होने की खबर मिली है जानकार सूत्रों के हवाले मालूम हुआ है कि ये लोग यहॉं से चरस ,गांजा ले जाकर बड़े शहरों में सेंटिग होती है पुलिस का कहना है अभी तक ऐसे मामले सामने नहीं आए है
पुलिस की नाक में दम किए चोर, लुटेरों और उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। वे दिनदहाड़े वारदात कर हर रोज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अभी लूट की दो वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया था कि 24 घंटे के अंदर तीसरी लूट हो गई। अब रोडवेज बस अड्डे के पास केमू की बस में सवार महिला के गले से उचक्कों ने मंगलसूत्र खींच लिया। पुलिस की छानबीन के बावजूद उचक्कों का पता नहीं चल सका।