नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ,चार गिरफ्तार;लाखों की दवाएं सीज हुई

ख़बर शेयर करें

रुड़की ।देश के अलग-अलग राज्यों में नेटवर्क फैला कर नकली दवाओं का धंधा करने वाले चार आरोपियों को नकली दवाइयां और कच्चे माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के छह साथी अभी फरार हैं। भगवानपुर थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एसटीएफ, स्थानीय पुलिस की टीम को सूचना मिली कि मंडावर चेक पोस्ट से एक अल्टो कार में सवार दो लोग नकली दवा लेकर आ रहे हैं।

आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नितिन प्रजापति निवासी मोहनपुरा डबल फाटक रुड़की और राशिद खान निवासी मोहल्ला कस्बा थाना धामपुर बिजनौर, हाल पता गुलाब नगर रामपुर चुंगी रुड़की बताया। पूछताछ में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में बंद पड़ी फैक्ट्री से नकली दवा बनाए जाने की बात बताई। टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारकर संचित निवासी गणेशपुर रुड़की व रोहतास सैनी निवासी रोहना खास कोतवाली मुजफ्फरनगर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की।

You cannot copy content of this page