फटा-फट मतदान न्यूज अपडेट पहाड़ से लेकर तराई तक

ख़बर शेयर करें
  • बनभूलपुरा में सपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प की सूचना। फ़ोर्स को मतदान केंद्र के चारों तरफ से कवर के लिए कहा गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
  • भीमताल में रिखाकोट बूथ पर तैनात मतदान कर्मी की हालत बिगड़ी, बताया जा रहा है हार्डअटैक आया है। बताया गया है कि बूथ 4 किमी पैदल है। एम्बुलेंस जा रही है। पीड़ित को डोली से लाने की सूचना है।
    -हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र में -भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने मतदान किया।
  • हल्द्वानी खालसा इंटर कॉलेज में परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश।
  • पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने गौजाजाली मतदान केंद्र का जायजा लिया। हरदा का नाम देहरादून की मतदाता सूची में है। इसलिए वह लालकुआं में वोट नही डाल सकेंगे।
  • नीखेत में कांग्रेस प्रत्याशी करन सिंह माहरा ने मतदान किया।
  • नेपाल सीमा से लगे बूथों पर सुबह से ही लगने लगी कतार। मुनस्यारी के गिरगांव बूथ पर भी वोटरों की लाइन नजर आ रही है।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां विशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया।
    कुमाऊं भर में कुल 241 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 56 निर्दलीय और 17 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। एक पोलिंग टीम में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी नामित हैं। महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर हर जिले में सखी बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर पोलिंग अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी एवं अन्य कार्मिक महिला की ड्यूटी लगाई गई है।

-विधानसभा डीडीहाट के बूथ संख्या-138 में एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
-धारचूला विस् क्षेत्र के राइंका मदकोट बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश धामी ने किया

  • मतदान-गंगोलीहाट विधान सभा की हीपा बूथ पर मतदान बहिष्कार। अभी तक एक भी मतदाता मतदान करने बूथ पर नही पहुंचा। पूर्व से ही सड़क की मांग को लेकर बहिष्कार की चेतावनी दी थी।
    -धारचूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कौलेज मदकोट बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश धामी ने किया मतदान।
    -विधानसभा डीडीहाट के बूथ संख्या-138 में एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
    -पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट पर भाजपा प्रत्याशी विशन सिंह चुफाल और उनकी पत्नी ने किया मतदान।
    पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के मनगढ़ बूथ पर और चंपाचत के नायकगोठ बूथ ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है। नायकगोठ में 8.35 दूसरी ईवीएम मशीन लाकर वोटिंग का कार्य शुरू हो गया था
  • किच्छा में मतदान करने गए वृद्ध की लाइन में लगे होने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। उसकी मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। इसरार अली आयु 68 वर्ष पुत्र सुक्कन अली निवासी वार्ड नंबर 8 किच्छा सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर गए थे। लाइन के लगे होने के दौरान अचानक ही वह बेहोश होकर गिर गए।
  • ईवीएम खराब होने से खेड़ा स्थित मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।
  • सुल्तानपुर पट्टी के बालिका इंटर कालेज 120 वर्ष की महिला फूल वती ने अपने मत का उपयोग किया।
  • काशीपुर में मानपुर नई बस्ती के 284 परिवारों का चुनाव बहिष्कार जारी, घरों से वोटिंग के लिए नहीं निकले ग्रामीण। बोले-तीन महीने बाद यदि नहीं मिला मालिकाना हक तो वापस पौड़ी कूच करेंगे ग्रामीण।ऊधमसिंनगर जिले में हो रहे मतदान में कई जगह किच्छा, खटीमा और गदरपुर ब्लॉक के पांच से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है । संबंधित आरओ की सूचना पर ईवीएम को बदले जाने की कार्रवाई हो रही है।
  • रुद्रपुर में काशीपुर बाइपास रोड स्थित बूथ संख्या 22-24 पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं हंगामा कर रहे हैं, आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी मतदाता पर्ची के पीछे अपनी फोटो लगा हुआ पर्ची दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page