प्रत्याशियों का भाग्य ईबीएम में बंद होने के बाद कांग्रेस के नेता सीटों को लेकर गुणा-भाग में उलझे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 70 सीट विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 36 सीट पाने वाली पार्टी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रत्याशियों का भाग्य बीते रोज ईवीएम में बंद होने के बाद कांग्रेस के नेता सीटों को लेकर गुणा-भाग में उलझे रहे।

देहरादून । उत्तराखंड के मतदाताओं के रुझान को अपने पक्ष में मानकर जीत के प्रति आश्वस्त लग रही कांग्रेस की नजरें अब बहुमत के लिए जरूरी सीटों के जादुई आंकड़े 36 पर गड़ गई हैं। 70 सीटों वाली विधानसभा में 36 सीट पाने वाली पार्टी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रत्याशियों का भाग्य बीते रोज ईवीएम में बंद होने के बाद कांग्रेस के नेता मंगलवार को पार्टी के खाते में आने वाली सीटों को लेकर गुणा-भाग में उलझे रहे। हालांकि यह सबकुछ भी आरामतलबी के माहौल में ही हुआ।

प्रदेश में मतदान के बाद से कांग्रेस उत्साहित है। पार्टी प्रत्याशी व पदाधिकारी विभिन्न मतदेय स्थलों पर तैनात किए गए पार्टी के अभिकर्ताओं से दिनभर फीडबैक लेते रहे। अब 10 मार्च को चुनाव परिणाम कुछ भी हो, लेकिन मतदान के बाद अपने स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पार्टी सुकून महसूस कर रही है। मतदान के रुझान को पार्टी अपने पक्ष में मान रही है, तो उसका प्रमुख कारण एंटी इनकंबेंसी ही है। उसका मानना है कि भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी भुनाने का उसका दांव चल निकला है। साथ ही लुभावने वायदों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है।

You cannot copy content of this page